How to Make Chilla Recipe For Kids | Chilla Recipe
Author -
Radha
सितंबर 29, 2020
2
हैलो दोस्तों आज मैं बनाने जा रही हूँ एक ऐसी रेसिपी जो बच्चों के लिए बहुत ही स्पेशल है, बच्चे इसे खास पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं की बड़ों को पसंद न हो इसे जो भी खायेगा उसे ये डिश बहुत पसंद आएगी. ये एक ऐसी डिश है जो बहुत ही आसानी से और कहें तो चुटकियों में तैयार हो जाती है. इस डिश को बनाने के लिए हमें बहुत ज्यादा सामग्री की जरुरत नहीं होती है तो इसे घर में मौजूद चीजों से ही बनाया जा सकता है.
इस डिश को बनाने के लिए चावल या तो बेसन और सूजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन में यहाँ इसे चावल के आटे से बना रही हूँ. तो आइये बताते है ये मजेदार चीला डिश ( How to Make Chilla Recipe ).
सामग्री ( Ingredients )
1 कप - चावल का आटा
1/2 प्याज - बारीक कटी हुयी
1/2 कप हरा धनियाँ - बारीक कटा हुआ
4 हरी मिर्च - बारीक कटी हुयी
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1/4 सादा नमक या स्वादनुसार
1 चुटकी जीरा
ये मात्रा अपने अनुसार लें जितना आप बना रही है.
How to Make Chilla Recipe For Kids
आइये बनाते हैं सबसे पहले हम एक एक भगोनी लेगे अब हम उसमे चावल के आटे को उसमे डाल लेंगे फिर हम इसमें एक-एक कर के सामग्री को डालते जायेगे जैसे कि प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, और हल्दी पाउडर और नमक और अब हम इन सभी चीजो को अच्छे से मिक्स कर लेंगे.
अब इसमें थोडा-थोडा करके पानी डालेगे जितना हमें जरूरत हो इसे हमें पेस्ट सा बना लेना है जब ये पेस्ट सा बन जाये तब हम गैस पर एक पैन गर्म होने रख देंगे जब पैन गर्म हो जाये तब उस पर हमने तैयार किया हुआ पेस्ट डालेंगे. गैस का फ्लेम कम कर देंगे और उसको अच्छे से सिकने देते है साइड में आयल को लगा लेंगे और उसको पलट कर हम दूसरी साइड को भी हम सेंक लेंगे
चीला को दोनों तरफ अच्छे से सेंक लेना है अगर कच्चा रह गया तो इसका तसते ख़राब लगेगा और आपका बच्चा इसे पसंद करेगा इसलिए ध्यान रखें इसे अच्छे पका लें. चीला जब दोनों तरफ सिक कर तैयार हो जायेगा तब ये चावल का चीला का नास्ता बनकर तैयार है.
Great Post, This is very nice Recipe for Fasting Days
जवाब देंहटाएंSarkaricutoff
Thanks For Feedback Stay tuned
हटाएं