सूजी ब्रेड टोस्ट बनाना बहुत आसान है, सूजी ब्रेड टोस्ट सभी को पसंद आटा है, सुबह चाय के साथ खाने के लिए स्वादिस्ट और जल्दी बन जाने वाली रेसिपी है सूजी ब्रेड टोस्ट.
सामग्री ( Ingredients )
8 पीस - ब्रेड - bread
1 कप - सूजी - semolina
1/2 कप - दही - curd
1 टमाटर - बारीक कटा हुआ - tomato
1 चम्मच - लालमिर्च - redchili powder
6 हरीमिर्च - बारीक कटी हुयी green chili
1 चम्मच - नमक - salt
1/2 कप - हरा धनिया - coriander
1/2 कप - आयल - oil
विधि / Suji Bread Toast Breakfast Recipe
सबसे पाजले एक बाउल ले लें. अब उसमे सूजी डालें और मसाले ऐड करें, टमाटर, हरीमिर्च, हरा धनिया, नमक, लालमिर्च और दही डालकर सूजी में मिक्स करें. 2 मिनट तक चम्मच से मिक्स करते रहे एकदम परफेक्ट मसाला तैयार होगा. अब इस मसाले को टोस्ट पर लगा लेंगे. अब गैस ऑन करेंगे, गैस पर पैन गरम करने रख दें, पैन में 1 चम्मच आयल दाल दें जिससे टोस्ट चिपके नहीं. अब में जिस ब्रेड के हिस्से को मसाला लगाया है उसी हिस्से को पहले सेकेंगे. अब ब्रेड पर दूसरी तरफ आयल लगा लेंगे और ब्रेड को पलट दें. और सेंक लें. अब सूजी ब्रेड टोस्ट तैयार हो जायेगा, आप इसे गरमा गरम चाय के साथ खाइए.
हमें इस रेसिपी से जुड़े सुझाव आप जरूर कमेंट करे।।