बथुआ सर्दियों के मौसम आसानी से मिलता है. बथुआ खासकर उत्तर भारत में खाया जाता है. उत्तर भारतीय बड़े चाव से बथुआ की बनी रेसिपी खाते है. जैसे बथुआ पराठा, और बथुआ की रोटी और बहुत सी रेसिपी बनाई जाती है, उसी तरह बथुआ की पूड़ी बनाना बहुत आसान है.
सामग्री ( Ingredients )
500 ग्राम - गेंहू का आटा
250 ग्राम - बथुआ
4-5 हरीमिर्च - कटी हुयी
1 पिंच - हींग
1/2 चम्मच - अदरक पेस्ट
1/2 चम्मच - अजवाइन
1 चम्मच - लालमिर्च पाउडर
3 कप - ऑइल
नमक - स्वादनुसार
विधि / How to Make Bathua Puri Recipe
सबसे पहले बथुआ लें और बथुआ को साफ़ पानी से धो लें. उसके बाद उसे उबाल लें. उबलने के बाद उसमें से चलनी की सहयता से पानी निकाल दें और ठोडा ठंडा होने दें. जब ठंडा हो जाये तब बथुआ को पीस लें. अब गेहूं का आटा लें और उसमें बथुआ को मिक्स कर लें और उसके बाद सभी मसाले आटे में ऐड कर लें, जैसे गेंहू का आटा गूंथा जाता है, उसी प्रकार गूंथ कर तैयार कर लें. अब आटे की लोई बना लें और पूड़ी बेल लें. अब गैस ऑन कर दें और कढाई रखके आयल गरम होने रख दें, जब आयल गरम हो जाए तब बेली हुयी पूड़ी आयल में सेकना शुरू करें.
हमें इस रेसिपी से जुड़े सुझाव आप जरूर कमेंट करे।।