आलू को हम व्रत
में उबाल कर आसानी से और बहुत जल्दी तैयार कर खा सकते है. लेकिन सादा उबला आलू
खाने में कोई टेस्ट नहीं होता है लेकिन आलू को थोडा कुछ ही सामग्री के साथ मिलकर
एक नयी रेसिपी तैयार हो जायेगी और वो काफी टेस्टी भी लगेगी. आज मैं ऐसी ही एक व्रत
में खायी जाने वाली रेसिपी तैयार कर रही हूँ. तो आइये बनाये व्रत स्पेशल दही आलू
रेसिपी
सामग्री ( Ingredients )
2 कप - दही – curd
300 ग्राम - आलू - boiled potato
2 चम्मच - जीरा - cumin
1 चम्मच - कालीमिर्च दरदरा पीस लें - black
pepper
1 चम्मच - सेंधानमक या स्वादनुसार - rock salt
2 चम्मच - देशी घी - ghee
विधि / How to Make Vrat Dahi Aloo
सबसे पहले गैस ऑन
करें और एक कुकर लें, और कुकर में आलू डालें और बॉईल करने रख दें. कुकर में दो
सीटी आने के बाद गैस बंद कर दें और आलू को निकाल लें. अब आलू को थोडा ठंडा हो जाने
दें. जब आलू ठंडा हो जाए तब आलू को छीलकर तैयार कर लें.
अब दोबारा गैस ऑन
करें और गैस पर कढाई गर्म होने रख दें जब कढाई गर्म हो जाए तब कढाई में 2 चम्मच
देसी घी डालें. जब घी गर्म हो जाए तब इसमें जीरा डालें और जजीरा को अच्छे से भून
लें. जब जीरा भुन जाए तब उसमें कालीमिर्च डालें और मिक्स कर दें.
अब आलू को फोड़कर
कढाई में डालें और 2 मिनट तक अच्छे से फ्राई कर लें. अब इसमें एक कप पानी डालें और
साथ में ही दही भी ऐड कर दें. अब दही को लगातार चलाते रहें. अब इसमें नमक ऐड कर
दें और 5 मिनट तक चलाते रहें. अब व्रत के दही आलू की रेसिपी तैयार है.
हमें इस रेसिपी से जुड़े सुझाव आप जरूर कमेंट करे।।