कोरोना वायरस ( COVID-19 ) हर देश के लिए मुसीबत बना गया है. ऐसे समय में हर तरह का एहतियात बरतना जरूरी है, और उसके लिए हर देश की सरकार और स्वास्थ्य संगठन कह रहे हैं की हैण्ड वाश करो मास्क लगाओ और sanitizer का इस्तेमाल करो. हमारे भारत में भी यही हाल है लेकिन sanitizer मिल ही नही रहा है. ऐसे में क्या करें, तो इसके लिए एक ही आप्शन बचता क्यों न sanitizer घर पर ही बनाया जाए.
बाज़ार में जैसा आता है शायद वैसा ना हो लेकिन कोरोना वायरस को जरूर ख़तम कर देगा.
सामग्री ( Ingredients )
स्प्रिट - 2 बोतल
अलोवेरा जेल
आलमंड आयल - खुशबू के लिए
विधि / How to make hand sanitizer at home
सबसे पहले हम स्प्रिट की दोनों बोतल को एक बाउल में कर लेंगे, दोस्तों, वैसे sanitizer बनाने में रब्बिंग एल्कोहल इस्तेमाल होता है लेकिन वो मिल नही रहा है मार्किट में इसलिए मैं स्प्रिट से sanitizer बना रही हूँ.
क्यूंकि परिवार की जिम्मेदारी तो हम ही पर है, कैसे परिवार को स्वस्थ रखें, तो बनाते हैं. अब बाउल में अलोवेरा गेल मिक्स करें, अलोवेरा के पत्ते को चीरकर उसमें से जो लिक्विड निकले उसे स्प्रिट में अच्छे से मिक्स कर लें. थोड़ी देर तक इसे मिक्स करते रहे और चलते रहें. जब इसमें से झाग ख़तम हो जाए तो इसे किसी बोतल में भर लें. अब sanitizer बनकर तैयार है. ये sanitizer पूरी तरह वर्क करेगा और जेर्म्स ख़तम कर देगा,
बहुत अच्छा
जवाब देंहटाएंThanks and watch more...
हटाएं